सांकरा, दुर्ग- उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा मे राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सांकरा मे संपन्न हुआ। शिविर के पांचवे दिन स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर में महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा के कुलपति डॉ आर एस कुरील ने सर्वप्रथम रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के 20 स्वयंसेवक, स्वास्थ्य विभाग दुर्ग से आए स्वास्थ्य अधिकारी, स्टाफ नर्स एवं ग्रामीणों के साथ-साथ उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा के अधिकारियों ने रक्तदान किया। इस मौके पर शिविर में सांकरा के ग्रामवासियों एवं सभी स्वयंसेवकों ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। परीक्षण का यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य कल्याण केंद्र सांकरा(दुर्ग) एवं आर सी ब्लड बैंक रायपुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान मे रखा गया।
आज के कार्यक्रम मे महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा के कुलसचिव रामलखन खरे ने भी शिविर मे स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और आयोजन के लिए डॉ अमित दीक्षित, अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा को बधाई दी। शिविर डॉ गागेद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ एवं कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोगियों के रूप मे डॉ निर्मला भारती पटेल स्वाति विश्वकर्मा भी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
◆स्वास्थ्य से सम्बंधित और अपने फीड-बैक को टिप्पणी के माध्यम से साझा करें
◆अनुचित शब्दों का उपयोग न करे अन्यथा कानूनी प्रकिया लागू की जा सकती है.....