जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 27 जून से 24 जुलाई 2023
------------------------------------------------------------------------

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग एवं खंड चिकित्सा अधिकारी पाटन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 जून से 24 जुलाई 2023 तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र सांकरा में जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन के अस्थाई साधन (जैसे_माला-एन, इमरजेंसी पिल, निरोध, छाया गोली, गर्भ निरोधक इंजेक्शन, कॉपर टी) और स्थाई साधन में महिला एवं पुरुष नसबंदी के बारे में जनजागरूकता के लिए जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत लक्ष्य दंपत्ति का वीएचएनडी सत्र ग्राम खम्हरिया में सामूहिक बैठक कर पखवाड़े की जानकारी देते हुए 2 बच्चों में 3साल का अंतर, स्तनपान, परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का चुनाव और 2 बच्चों के बाद महिला या पुरुष नसबंदी करवाने के लिए जानकारी दिया गया !

श्रीमती बी. चंद्राकार (ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक) द्वारा परिवार नियोजन में परिवार की भागीदारी के महत्व को बताया गया और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक चितरंजन सोनकर द्वारा "छोटा परिवार खुशी बेमिसाल" के लिए पुरुष नसबंदी की जानकारी देते हुए बताया गया कि पुरूष भी अपना नसबंदी करा सकते है जो कि बहुत ही आसान और सरल विधि है इसमें तकलीफ ना के बराबर होती है और पुरुष अपने नसबंदी के दूसरे दिन से ही अपने काम पर लौट सकता है ! 
पकवाड़े की जागरूकता बैठक में ग्राम प्रमुख श्रीमती शैल बाई बंजारे (सरपंच) और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लता कौशिक, श्रीमती लक्ष्मी सिंगौर, आशा संगसुल्तान मितानिन अंजू विश्वकर्मा, अनीता टंडन, रूखमणी तुरकाने उपस्थित रहे.......