जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 27 जून से 24 जुलाई 2023
------------------------------------------------------------------------
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 जून से 24 जुलाई 2023 तक चलाए जा रहे जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत उप स्वास्थ्य केंद्र सांकरा में जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन के अस्थाई साधन और स्थाई साधन के बारे में जनजागरूकता के लिए सास और बहू को एक साथ एक मंच पर लाकर "सास बहु सम्मेलन" का अयोजन किया गया और परिवार नियोजन में परिवार की भागीदारी की महत्व को भी समझा गया 
"सास बहु सम्मेलन" में 2 बच्चों में 3 साल का अंतर, स्तनपान, परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों (जैसे_माला-एन, इमरजेंसी पिल, निरोध, छाया गोली, गर्भ निरोधक इंजेक्शन, कॉपर टी) का चुनाव और 2 बच्चों के बाद महिला या पुरुष नसबंदी करवाने के लिए जानकारी दिया गया! 
"सास बहु सम्मेलन" के कार्यक्रम में श्री जे. आर. मारकंडे (सेक्टर सुपरवाइजर) श्रीमती मधुलता (एलएचवी), श्रीमती बी. चंद्राकार और चितरंजन सोनकर (ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक) एवं गांव की मितानिन श्रीमती गंगा सिंगौर, पार्वती यादव, पूजा बंजारे, रेवती तुरकाने, साहेबिन खरे, परमेश्वरी सिंगौर, द्रोपति, सुशीला, विक्टोरिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उर्वशी कौशिक, लता सिंगौर उपस्थित रहे...!