Header Ads Widget

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे __7748820108

Ticker

6/recent/ticker-posts

दुर्ग के ग्राम मोतीपुर में ICMR द्वारा SERO SURVEILLANCE

पाटन मोतीपुर
क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र (ICMR/RMRC) भुनेश्वर उड़ीसा द्वारा SARS Cov2 का SERO SURVEILLANCE छत्तीसगढ़ राज्य में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के समन्वय से 10जिलों में प्रारंभ किया गया है जिसमें चयनित ग्राम मोतीपुर वि.ख. पाटन जिला दुर्ग में दिनांक 18-09-2020 को ICMR टीम एवं स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट की टीम द्वारा ग्रामीण लोगो का SERO SURVEILLANCE कर गांव से 40 सेम्पल लिया गया है! प्राप्त 40सेम्पल द्वारा एंटीबाडी (Antibody) की स्थिति ज्ञात किया जायेगा!
            SERO SURVEILLANCE में ग्राम पंचायत मोतीपुर के सरपंच श्रीमती योगिता साहू , उपसरपंच श्रीमती मान बाई बंजारे एवं अन्य पंचायत सदस्य तथा गांव की मितानिन सुरुज बाई सिंगौर , त्रिवेणी ठाकुर, राजिम सिंगौर महिला एवं बाल विकास से कु. ममता कौशिक , रेखा सिंगौर , उत्तरा पाटिल का विशेष सहयोग रहा! 
           ICMR/RMRC की टीम से श्री भूपेंद्र ठाकुर एवं स्वास्थ्य विभाग से श्री चितरंजन सोनकर (RHO), श्री कपीस भोसले (RHO), श्रीमती जानकी साहू (CHO), सेक्टर सुपरवाइजर श्री आर.के. श्रीवास्तव, श्रीमती अंजनी यादव एवं श्रीमती सविता साहा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Wellcome to TheHealth24x7 स्वास्थ्य केंद्र सांकरा को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से इसे निर्मित की गई है! स्वास्थ्य सबंधित लेख भी समाविष्ट है जिन्हें सिर्फ आपके स्वास्थ्य ज्ञान के लिए प्रदर्शित की गई है! इस वेब पेज पर दी गयी उपचार एवं उपायों को डॉक्टर के सलाह पर ही उपयोग करे धन्यवाद......