छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के 6 सदस्यों के चुनाव हेतु एकता पैनल ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस पैनल में अनुभवी एवं युवा वर्ग को स्थान दिया गया है,सभी प्रत्याशी उच्च शिक्षा प्राप्त हैं जो अपने अनुभव एवं उच्च शिक्षा के माध्यम से फार्मासिस्ट सदस्यों की जरूरतों को पूरा करेंगे एवं काउंसिल के कार्यों को गति प्रदान करेंगे। कृपया एकता पैनल के प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजय बनाएं।
एकता पैनल के उम्मीदवार
1.(मत पत्र क्रमांक - 02)
फार्मासिस्ट अजय सिंह राजपूत
2.(मत पत्र क्रमांक- 08)
फार्मासिस्ट धनंजय सिंह
3.(मत पत्र क्रमांक- 10)
फार्मासिस्ट हीराशंकर साहू
4.(मत पत्र क्रमांक -15)
फार्मासिस्ट नरेंद्र कुमार घिल्लारे
5.(मत पत्र क्रमांक -20)
फार्मासिस्ट रवि किशोर अग्रवाल
6.(मत पत्र क्रमांक -24)
फार्मासिस्ट डॉ प्रकाश राव
विनीत
ठा.राजेश्वर सिंह
अध्यक्ष
रायपुर दवा विक्रेता संघ
ओ पी शर्मा
संरक्षक
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ
अश्विनी गुर्देकर
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ शासकीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन
निर्वाचित सदस्य
छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल
आप लोगो का अपना
🤝एकता पैनल🤝
0 टिप्पणियाँ
◆स्वास्थ्य से सम्बंधित और अपने फीड-बैक को टिप्पणी के माध्यम से साझा करें
◆अनुचित शब्दों का उपयोग न करे अन्यथा कानूनी प्रकिया लागू की जा सकती है.....